भारत का इतिहास - 1206 से 1526
Objective Questions
Q1. अरबों ने सिंध पर आक्रमण के समय भारत में मुख्यतः किस धर्म के अनुयायी थे ?
(A) हिन्दू (B) बौद्ध (C) जैन (D) बौद्ध तथा हिन्दू
Q2. सिंध पर विजय किसने प्राप्त की थी?
(A) हज्जाज (B) उबैदुल्ला (C) मुहम्मद बिन कासिम (D) शिहाबुद्दीन
Q3. अरबों के आक्रमणों से उत्तरी भारत दहल गया। किस लेखक ने लिखा?
(A) वी. ए. स्मिथ (B) लेनपूल (C) कर्नल टॉड (D) एच. जी. वेल्स
Q4. दिल्ली सल्तनत का प्रथम शासक था-
(A) महमूद गजनवी (B) मुहम्मद गौरी (C) ऐबक (D) बलबन
Q5. दिल्ली के किस सुल्तान को लाख-बख्श कहा गया?
(A) मुहम्मद गौरी (B) ऐबक (C) इल्तुतमिश (D) बलबन
Q6. अजमेर की मस्जिद ढाई दिन का झोंपड़ा बनवाया-
(A) महमूद गजनवी (B) मुहम्मद गौरी (C) ऐबक (D) बलबन
Q7. ऐबक को दास के रूप में खरीदा-
(A) फखरुद्दीन अब्दुल अजीज (B) मुहम्मद गौरी (C) महमूद गजनवी (D) इनमें से कोई नहीं
Q8. इल्तुतमिश ने किस मुद्रा का सिक्का जारी किया?
(A) जीतल (B) टंका (C) दाम (D) पैसा
Q9. इल्तुतमिश द्वारा सिक्का किस धातु में डाला गया था?
(A) पीतल (B) ताँबा (C) सोना (D) चाँदी
Q10. रजिया के पतन का कारण था-
(A) उसका महिला होना (B) गुलाम सरदारों की महत्वकांक्षा (C) सैन्य दुर्बलता (D) कठोर शासन नीति
![]() |
History of India - 1206 to 1526 |
No comments:
Post a Comment